उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद बॉर्डर दोबारा सील करने के आदेश, आवाजाही करने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें - Ghaziabad news

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बॉर्डर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइमिंग फिक्स की गई है. सुबह 9 बजे से पहले दिल्ली और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिल्ली जाना होगा और शाम 6 बजे के बाद ही वे वापस लौट सकते हैं. वहीं 9 से 6 के बीच आवाजाही बंद रहेगी.

etv bharat
गाजियाबाद बॉर्डर दोबारा सील करने के आदेश.

By

Published : May 25, 2020, 8:58 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली और गाजियाबाद की सीमाएं फिर से सील होने जा रही हैं. दरअसल गाजियाबाद के डीएम ने बॉर्डर सील करने का आदेश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद और दिल्ली की सीमाएं सील की जाएंगी.

इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि ऑर्डर कल से प्रभावी होगा. ऑर्डर के मुताबिक दिल्ली में आवाजाही करने वाले डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, बैंकिंग कर्मचारी और सरकारी कर्मचारी अपने परिचय पत्र दिखाकर जा सकते हैं. वहीं जरूरी सामान और सप्लाई से जुड़े वाहनों को भी बॉर्डर पर नहीं रोका जाएगा.

गाजियाबाद बॉर्डर दोबारा सील करने के आदेश.

सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइमिंग
बॉर्डर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइमिंग फिक्स की गई है. सुबह 9 बजे से पहले दिल्ली और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिल्ली जाना होगा और शाम 6 बजे के बाद ही वह वापस लौट सकते हैं. वहीं 9 से 6 के बीच उनकी आवाजाही बंद रहेगी. इसके अलावा मीडियाकर्मियों को अपना परिचय पत्र दिखाकर जाने की अनुमति होगी. साथ जरूरी सामान और सेवा से जुड़े वाहनों के बाद संबंधित दस्तावेज होना जरूरी है.

इस बार बड़ी है चुनौती
इस बार बॉर्डर सील होने पर चुनौती बड़ी है. बता दें कि दो दिन पहले लॉकडाउन 4 की रियायतों के अनुसार बॉर्डर खोला गया था. लेकिन अब भीड़ काफी बढ़ चुकी है. ऐसे में बॉर्डर पर जाम को लेकर विशेष रूप से तैयारी करना जरूरी होगा, नहीं तो सुबह और शाम दिल्ली एनसीआर को भारी जाम से जूझना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details