गाजियाबाद:कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के तहत स्कूल भी बंद है. इससे बच्चों को हो रहे पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए गाजियाबाद के स्कूल ने पहल की है.
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. बच्चे-बड़े सभी को घर के अंदर ही रहने के आदेश सरकार ने दिये हैं. सभी स्कूलों की छुट्टियां भी हैं, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई का नुकसान भी हो रहा है. इसे देखते हुए गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूलों ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ऑनलाइन क्लासेज चलाने की पहल की है.
पढ़ाई के नुकसान की हो रही भरपाई
गाजियाबाद में डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल की चलती हुई क्लास को आप तस्वीरों में देख रहे हैं. चौंकिए मत, बच्चों की सेहत को इससे कोई खतरा नहीं है. क्योंकि स्कूल के जरिये चलाई जा रही यह क्लास ऑनलाइन चल रही है. और इससे स्कूलों के बंद होने से हो रही बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई की जा रही है.