गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
गाजियाबाद: राज नगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर हादसा, एक की मौत - गाजियाबाद सड़क हादसा
गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर हुए भीषण हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
माना जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से हादसा हुआ है. मृतक युवक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ है. जिससे उसकी पहचान साहिबाबाद निवासी अरशद के रूप में हुई है. पुलिस एलिवेटेड रोड और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
गाड़ी के ड्राइवर के नशे में होने का शक
दरअसल एलिवेटेड रोड पर गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा रहती है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दिल्ली से आ रहे थे. माना यह जा रहा है कि गाड़ी ड्राइवर नशे में रहा होगा. इसलिए उसने मौके से भागने की कोशिश की. बता दें कि एलिवेटेड रोड पर इससे पहले भी रफ्तार की वजह से हादसे होते रहे हैं.