गाजियाबाद: अयोध्या का फैसला आने के दूसरे दिन भी जनपद में अधिकारियों का भ्रमण जारी है. शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जनपद का भ्रमण किया. दोनों अधिकारियों ने प्रथम चरण में पूरे नगर में स्थलीय निरीक्षण करते हुए फ्लैग मार्च में भाग लिया गया. वहीं दूसरी अधीनस्थ अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाने और आपसी सौहार्द बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
गाजियाबाद: अयोध्या फैसले के दूसरे दिन भी डीएम और एसएसपी का भ्रमण जारी - गाजियाबाद लाइव न्यूज
अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद गाजियाबाद में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद का भ्रमण किया.
डीएम और एसएसपी ने जनपद का किया भ्रमण.
अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
दोनों अधिकारियों के द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इस संबंध में छोटी से छोटी घटनाओं को भी तत्काल प्रभाव से गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित कराने और सोशल मीडिया और किसी भी अन्य माध्यम से आपसी सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल चिन्हित करने की बात कही गई है. इसके साथ ही कठोर कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया गया है.