उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में ओमीक्रोन की एंट्री, सामने आए दो नए मामले

गाजियाबाद में ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं. दोनों ही मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और ये 29 नवंबर को जयपुर से गाजियाबाद लौटकर आए थे.

गाजियाबाद में ओमीक्रोन की एंट्री
गाजियाबाद में ओमीक्रोन की एंट्री

By

Published : Dec 17, 2021, 9:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को गाजियाबाद में भी ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नेहरू नगर निवासी पति-पत्नी की रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव आई है. दोनों शुरुआत से पूरी तरह स्वस्थ हैं.



स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मरीज़ों ने कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज प्राप्त की हुई थीं और दोनों की रिपोर्ट वर्तमान में निगेटिव है. दोनों होम आइसोलेशन में थे उनको किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधी कोई परेशानी नहीं है. मौजूदा समय में दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

इसे भी पढे़ं-टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार नहर में गिरी, चार लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, दोनों मरीज़ 29 नवंबर को जयपुर से गाज़ियाबाद लौटे थे. जिसके बाद दोनों मरीजों की कोरोना की जांच कराई गई. पॉजिटिव आने के बाद दोनों मरीज होम आइसोलेशन में ही रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details