उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के स्कूल में कोरोना के आए दो केस, ऑफलाइन क्लासेस बंद - गाजियाबाद के स्कूल में कोरोना के आए दो केस

दिल्ली NCR में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. रोज जारी रिपोर्ट में यह आंकड़े साफ देखे जा सकते हैं. अब गाजियाबाद में एक स्कूल में दो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. अब तीन दिन तक क्लासेस ऑनलाइन मोड में चलेंगी.

गाजियाबाद के स्कूल में कोरोना के आए दो केस
गाजियाबाद के स्कूल में कोरोना के आए दो केस

By

Published : Apr 10, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल में दो कोरोना केस पाए जाने के बाद तीन दिनों के लिए क्लासेज बंद कर दी गई हैं. तीन दिनों तक सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी. स्कूल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर इस बात की पुष्टि की है. हालांकि मैसेज में यह नहीं बताया गया है कि कोरोना संक्रमित होने वाले दो लोग कौन हैं.


स्कूल में जो मैसेज भेजा है, उसमें लिखा है कि सावधानी बेहतर उपाय है. स्कूल में दो पॉजिटिव कोरोना केस पाए गए हैं. इसलिए मैनेजमेंट ने यह निर्णय लिया है कि 13 अप्रैल तक के लिए क्लासेस सस्पेंड रखी जाएं, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. यह जानकारी भी दी गई है कि क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी.

ऑफलाइन क्लासेस बंद

ये भी पढ़ें- कोविड-19 अभी गया नहीं, यह रूप बदल रहा: प्रधानमंत्री मोदी


स्कूल में आया केस डराने वाला

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कक्षा 9 के दो छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं, जिनके बीमार होने की बात कही जा रही है. फिलहाल स्कूल प्रशासन ने इसके अलावा इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है. स्कूल में अगर कोरोना के मामले की दस्तक होती है तो यह चिंता वाली बात है, क्योंकि लंबे समय तक बंद रहने के बाद अब सभी स्कूल कॉलेज सुचारू रूप से चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details