उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कवि नगर की सोसाइटी को किया गया हॉटस्पॉट में तब्दील

गाजियाबाद में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ा दी गई है. अब हॉटस्पॉट की संख्या 13 से बढ़कर 14 हो गई है. गाजियाबाद के कविनगर को भी हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

सोसाइटी को किया गया हॉटस्पॉट में तब्दील
सोसाइटी को किया गया हॉटस्पॉट में तब्दील

By

Published : Apr 12, 2020, 8:54 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ा दी गई है. गाजियाबाद के कविनगर इलाके की स्कारडी ग्रीन सोसाइटी भी हॉटस्पॉट में शामिल कर दी गई है. सोसाइटी को सील कर दिया गया है. बता दें, इसी सोसाइटी में एक सरकारी डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है. गाजियाबाद में अब हॉटस्पॉट की संख्या 13 से बढ़कर 14 हो गई है.

सोसाइटी को किया गया हॉटस्पॉट में तब्दील

दो टावर हुए होम क्वॉरेंटाइन

प्रशासन ने संबंधित सोसाइटी के दो टावरों में रहने वाले परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था. सोसाइटी से आइसोलेशन में ले जाए गए डॉक्टर के टेस्ट करवाए जा रहे हैं. सरकारी डॉक्टर कोरोना संक्रमित होने के बाद बाकी डॉक्टर्स की चिंता भी बढ़ गई है.

बंद की गई आवाजाही

सोसाइटी में आवाजाही बंद कर दी गई है, लेकिन अब सील होने के बाद आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सोसायटी को बेरिकेड किया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जरूरी चीजों की सप्लाई को लेकर ना डरें क्योंकि उसकी सप्लाई सुचारू रूप से रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details