उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिला पुलिसकर्मी के साथ दुष्कर्म, FIR के लिए कोर्ट का लेना पड़ा सहारा

By

Published : Nov 23, 2019, 4:31 AM IST

नोएडा के बीटा थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी को अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत को दर्ज कराने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है. महिला पुलिसकर्मी थाना साइट 5 थाने में तैनात है और दो माह पूर्व हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज न होने पर उसे न्यायालय में गुहार लगानी पड़ी.

दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला पुलिस को लेना पड़ा सहारा.

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिलें में महिलाओं की सुरक्षा सवालों के घेरे में है. जिन पुलिसकर्मियों पर महिलाओं की सुरक्षा का भार है, वे खुद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

महिला पुलिस को लेना पड़ा कोर्ट का सहारा.

माननीय न्यायालय के आदेश पर इस मामले में सेक्टर बीटा 2 कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अधिकारी अब इस बात की भी जांच कर रहें हैं कि इतना जघन्य अपराध होने के बावजूद इस मामले में मुकदमा दर्ज करने में कोताही क्यों बरती गई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि न्यायालय के आदेश से यह अभियोग पंजीकृत हुआ है. अभियोग पंजीकृत होने के तत्काल बाद हमने जांच का आदेश दिया है. सारे एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि यह एक सेंसेटिव मामला है. बता दें कि आरोपी व्यक्ति पेशे से एक एडवोकेट है और मेरठ में प्रैक्टिस करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details