नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. वहीं बदमाश और पुलिस के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया.
नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली - crime in noida
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है. वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को अस्पलात में भर्ती कराया गया है.
एक बदमाश चकमा देकर फरार
पुलिस को चमका देकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया. वहीं घायल बदमाश को अस्पलात में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से एक तमंचा, तीन जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
बदमाश बिल्लू दुजाना गैंग का है हिस्ट्रीशीटर
पकड़ा गया बदमाश बिल्लू दुजाना गैंग का हिस्ट्रीशीटर है. इस गैंग के द्वारा तीन अक्टूबर को गौर सिटी सोसाइटी में अनिल चौहान पर फायरिंग की गई थी और 11 नवंबर को दिल्ली में सीमेंट कारोबारी ऋषिराज पर रंगदारी के लिए फायरिंग की गई थी. इतना ही नहीं थाना फेज 3 क्षेत्र में सोनू त्यागी नाम के व्यक्ति पर फायरिंग की गई थी. इन तीनों वारदातों का आरोपी बदमाश वांछित चल रहा था.