उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओडीएफ की कुछ और ही कहानी बयां कर रहा मोदीनगर

यूपी के गाजियाबाद में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देशभर में तीसरे स्थान चल रहे मोदीनगर की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इस बारे में अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने अपनी राय रखी.

By

Published : Jan 25, 2020, 1:16 PM IST

etv bharat
खुले में शौचमुक्त की कुछ और ही कहानी बयां कर रहा मोदीनगर.

गाजियाबाद/लखनऊ:स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देशभर में तीसरे स्थान चल रहे मोदीनगर की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दो साल पहले खुले में शौचमुक्त में बेहतरीन रैंकिंग पाने वाले मोदीनगर की लगभग दर्जनभर कालोनियों में सेफ्टी टैंक और सीवरेज लाइन न होने के कारण शौचालयों का मल सीधा गली मोहल्लों की नालियों में जा रहा है.

खुले में शौचमुक्त की कुछ और ही कहानी बयां कर रहा मोदीनगर.

बता दें कि ओडीएफ (Open defecation free) प्लस घोषणा के समय कुछ जागरूक संगठनों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन अधिकारियों ने अपना दावा पूरा करने के लिए उनकी शिकायतों का नजरअंदाज कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की धूम, कई गणमान्यों ने की शिरकत

वहीं, अब मोदीनगर नगर पालिका को देश में नंबर वन बनाने के लिए ऑन लाइन वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है. जिसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी है. पर मामला उजागर होने के बाद अधिकारी भी सही से जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details