गाजियाबाद: जिले के चार मुख्य हाइवे मार्गों पर संभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर नई गति सीमा तय कर दी गई है. इसमें मुख्य रूप से दिल्ली-मेरठ नेशनल हाईवे 58 समेत, तीन अन्य मार्ग शामिल हैं. अधिसूचना में सड़क अथवा पुल के खराब होने का कारण बताया गया है.
चार मुख्य मार्ग की सूची
संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जारी की गई अधिसूचना में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर यूपी गेट से मोदीनगर तक, भारी वाहन के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय की गई है. हल्के वाहनों के लिए 60 और टू व्हीलर के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय की गई है.
गाजियाबाद-बुलंदशहर मार्ग पर भी इसी तरह के नियम रखे गए हैं. वहीं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दुहाई से डासना तक भारी वाहनों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सुनिश्चित की गई है. वहीं हल्के वाहनों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटा, और टू व्हीलर के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सुनिश्चित की गई है.