गाजियाबाद:पॉश इलाकों में स्ट्रे डॉग्स की बढ़ती समस्या पर जब सरकारी विभागों ने ध्यान नहीं दिया ,तो सोसाइटी के लोगों ने जिम्मा उठाया. वैशाली की पॉश रामप्रस्था ग्रीन सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स के लिए 25 पक्के घर बनाए गए हैं. इन डॉग हाउस में स्ट्रे डॉग्स के रहने, खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है.
सोसाइटी की एक महिला इनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है. सोसायटी के लोगों का भी इसमें काफी सहयोग मिलता है. सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारी भास्कर गांधी का कहना है कि 4 महीने पहले देश के प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अपील की थी कि स्ट्रे डॉग्स की देखभाल के लिए स्थानीय लोगों को आगे आना चाहिए. इसी बात से प्रेरित होकर सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स के लिए खास तरह के ग्रीन हाउस बनाए गए हैं.
80 स्ट्रे डॉग्स के रहने की व्यवस्था
सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है कि फिलहाल 80 स्ट्रे डॉग के रहने की व्यवस्था 25 ग्रीन हाउस में की गई है. यह एक तरह के आउटडोर हाउस हैं. जिनमें कुत्तों को ठंड से बचाने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन आने वाले वक्त में इससे प्रेरणा लेकर अगर अन्य सोसाइटी में भी लोग ऐसे हाउस बनाना चाहे, तो उसकी जानकारी यहां से ली जा सकती है.