गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक नेपाली नौकर समेत उसके कई नेपाली साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसने घर में लूटपाट करने के लिए मालिक के बच्चे को सैंडविच में नशीला पदार्थ खिलाया.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर इलाके का है. जहां अजय शर्मा ने अपने घर में 15 दिन पहले एक घरेलू नौकर को रखा था. नौकर ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की प्लानिंग की. प्लानिंग यह भी थी कि अगर घर में कोई बच्चा है तो उसे नशा देकर लूट लेंगे. 9 मई को जब अजय शर्मा की पत्नी बाहर गई हुई थी. तब उसके दो बच्चे घर पर ही थे. कृष्णा नाम के एक नौकर ने सैंडविच में नशीला पदार्थ मिलाकर बच्चों को दिया. जिसे खाकर दोनों बच्चे बेहोश हो गए.
नौकर कृष्णा ने अपने साथियों को घर में लूटपाट करने के लिए बुला लिया, लेकिन चोरी के दौरान एक बच्चा होश में आ गया. इस दौरान सभी चोर मौके से भागने में कामयाब हो गए. बच्चे की गवाही पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और सर्विलांस के माध्यम से पांच आरोपियों को पकड़ा गया है. आरोपी नौकर को भी पकड़ लिया गया है. उससे सभी सामान बरामद कर लिया गया है.