उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NDRF टीम ने गाजियाबाद में सैनिटाइजेशन कर जरूरतमंदों को बांटा राशन

NDRF बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे के मुताबिक गोविंदपुरम, पटेल नगर और राज नगर एक्सटेंशन इलाकों की झुग्गियों में रहने वाले मजदूर और जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई. इस दौरान टीम ने स्थानीयों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की.

अलग अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन करती NDRF टीम
अलग अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन करती NDRF टीम

By

Published : Apr 15, 2020, 9:23 AM IST

गाजियाबाद: जिले के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन NDRF कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार काम कर रही है. NDRF की टीम जिले के इलाकों में सैनिटाइजेश कर जरूरतमंदों को राशन बांट रही है और लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी कर रही है.

अलग अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन करती NDRF टीम

बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि आज शहर के रेलवे सुरक्षा बल लाइन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सूचना और जनसंपर्क विभाग, थाना कवि नगर, पुलिस चौकी, किराना मंडी, हॉस्पिटल, बैंकों के एटीएम, दूध डेयरी, मेडिकल शॉप और मंदिरों को सैनिटाइज किया गया.

पावडे ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदपुरम, पटेल नगर और राज नगर एक्सटेंशन इलाकों की झुग्गियों में रहने वाले मजदूर और जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई.

बता दें कि कोरोना संक्रमण से इस जंग में आठवीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा बड़े स्तर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही गरीबों और मजदूर-कामगारों को राशन सामग्री भी वितरित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details