उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'महा' तूफान: NDRF के 127 जवानों को भेजा गया गुजरात - threat of hurricane

महा तूफान के खतरे की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को एयर फोर्स के विमान से गुजरात भेजा गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, दमन-दीव और दादरा-नागर हवेली के कुछ हिस्सों में 6 और 7 नवंबर के लिए अलर्ट जारी किया है.

NDRF के 127 जवानों को भेजा गया गुजरात

By

Published : Nov 5, 2019, 11:14 PM IST

गाजियाबाद: गुजरात में आने वाले महा तूफान के खतरे की आशंका को देखते हुए गाजियाबाद में NDRF की टीम ने कमर कस ली है. NDRF की रेस्क्यू टीम को एयर फोर्स के विमान से गुजरात भेजा गया है.

NDRF के 127 जवानों को भेजा गया गुजरात.

इसे भी पढ़ें-गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व: AI ने विमान पर एक ओंकार का चिह्न बनाया

127 जवानों की 6 टीमें एयरलिफ्ट
गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं वाहिनी NDRF से मंगलवार को छह टीमें गुजरात में रेस्क्यू के लिए रवाना की गईं. हिंडन एयर बेस से 127 जवानों की 6 टीमें एयरलिफ्ट की गई हैं. दरअसल अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान आज मंगलवार गुजरात को रुख कर रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, दमन-दीव और दादरा-नागर हवेली के कुछ हिस्सों में 6 और 7 नवंबर के लिए अलर्ट जारी किया है.

इन दो दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश और 60 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है जिससे भारी तबाही होने की आशंका है. इसी के मद्देनजर गाजियाबाद से भी NDRF की टीमें गुजरात भेजी गयी है, ताकि अगर कोई तबाही हुई तो लोगों के जान-माल की हिफाजत की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details