उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नए साल पर शराब तस्करों ने की थी बड़ी साजिश, मसूरी पुलिस ने की नाकाम - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे गाजियाबाद

गाजियाबाद में शराब तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मसूरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है.

अवैध शराब तस्करी के मामले में 2 गिरफ्तार
अवैध शराब तस्करी के मामले में 2 गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2021, 9:01 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने नए साल पर शराब के तस्करों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी. बता दें कि मसूरी इलाके में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी रोकी, जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी. गाड़ी से करीब सवा लाख रुपये कीमत की अवैध शराब को पुलिस ने बरामद की. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि नए साल पर शराब की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसी का फायदा उठाने के लिए अवैध रूप से शराब लाई जा रही थी.

अवैध शराब तस्करी के मामले में 2 गिरफ्तार

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तस्करो का मुख्य हाइवे

बीते कुछ महीनों में देखा गया है कि हरियाणा और आसपास से तस्करी करके लायी जाने वाली अवैध शराब, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से लायी जाती है. मसूरी पुलिस ने कई बार यहां से अवैध शराब पकड़ी है. इससे साफ है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तस्करों की मुख्य पसंद बनता जा रहा है. इसी रास्ते से तस्कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध शराब लाने का काम लगातार कर रहे हैं. नए साल पर पहले से ही आशंका थी कि तस्करों की करतूत देखने को मिल सकती है, इसलिए पुलिस काफी ज्यादा अलर्ट थी.

कब पकड़ी जाएगी बड़ी मछली

अवैध शराब के इस धंधे में अब तक सैकड़ों गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और करोड़ों रुपये की शराब पकड़ी जा चुकी है. लेकिन फिर भी यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सवाल यह उठता है कि इस धंधे की बड़ी मछली आखिर कब पुलिस के शिकंजे में आएगी. क्योंकि हर बार पकड़े जाने वाले तस्कर या तो गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर या हेल्पर होते हैं या फिर इस खेल की छोटी मछली होते हैं. लेकिन जड़ से तस्करी की वारदातें खत्म तभी होंगी, जब तस्करी का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details