गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चिन्हित किए गए 13 हॉटस्पॉट में से मसूरी इलाका भी एक है. इस इलाके से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद इलाका सील कर दिया गया है. संक्रमित तीनों लोग दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से वापस आए थे. सीलिंग के दौरान इलाके से ड्रोन कैमरे के वीडियो सामने आए हैं.
लोगों की आवाजाही बंद
मसूरी इलाके पर पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है. यह इलाका सबसे ज्यादा चिंताजनक वाला है. जैसे ही यहां लोगों में कोरोना संक्रमण होने की खबर आई थी, तभी इस इलाके को सील कर दिया गया था. इसके बाद से इलाके में अभी तक आवाजाही पूरी तरह से बंद है.