उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली और शब-ए-बरात सादगी से मनाने की अपील - Jamiat Ulema-e- Hind

हिंदु समुदाय का खास पर्व होली और मुस्लिम समुदाय की शब-ए-बरात करीब है. जिसको लेकर जमीअत उलेमा ए हिंद के नगर अध्यक्ष ने लोगों से दोनों त्योहारों को सादगी से मनानें की अपील की.

गाजियाबाद:
गाजियाबाद:

By

Published : Mar 26, 2021, 11:01 PM IST

गाजियाबाद: होली और शब-ए-बरात के त्योहार को लेकर जमीअत उलेमा ए हिंद के नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रिजवान ने लोगों से शांति और भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की है. 28 मार्च को हिंदु समुदाय का खास पर्व होली और मुस्लिम समुदाय की शब-ए-बरात ( गुनाहों की माफी वाली रात) एक दिन आ रही है. ऐसे में इन दोनों त्योहारों को पुलिस प्रशासन भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का प्रयास कर रहा है. तो वहीं दूसरी धर्मगुरु भी दोनों समुदाय से इन त्यौहारों को आपसी भाईचारे और प्यार से मनाने की अपील कर रहे हैं.

सादगी से त्योहार मनाने की अपील

ये भी पढ़ें:-नोएडा में होली समारोह पर नहीं है कोई रोक: डीएम

मुरादनगर जमीयत उलेमा ए हिंद के नगर अध्यक्ष मौलाना रिजवान ने बताया कि 28 मार्च को शब-ए-बरात की रात आ रही है. इस रात खुदा अपने बंदों की मगफिरत फरमाता है. इस रात को लेकर वह खासकर युवाओं से अपील करना चाहते हैं कि इस दिन अन्य समुदाय का भी खास त्योहार है. इसलिए उनके त्यौहार को भी ध्यान में रखते हुए वह अपना त्योहार आपसी भाईचारे और सादगी से मनाएं.

इसे भी पढ़ेंः जुटेंगे हजारों युवा, जलाएंगे 'नशे और अश्लीलता' की होली


सादगी से मनाएं त्योहार
मौलाना का कहना है कि सभी लोग इस रात को खुदा की इबादत करें इस रात को वह है अपने फायदे की रात बनाएं ना कि किसी बवाल की रात बनाएं. इसाक खुदा अपने बंदों के बहुत नजदीक होता है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details