गाजियाबाद: एक ऐसा हत्या का मामला गाजियाबाद से सामने आया है, जो कि आपको हैरान कर देगा. मामला मोदीनगर का है. जहां पहले युवक की हत्या की जाती है और फिर आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताता है कि ये सिर्फ ट्रेलर है. फिल्म अभी बाकी है. 2 दिन पहले अक्षय नाम के युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.
गाजियाबाद: हत्या के आरोपी ने फेसबुक पर दी चुनौती, 'फिल्म अभी है बाकी' - गाजियाबाद मर्डर न्यूज
गाजियाबाद के मोदीनगर से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. 8 आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी. वहीं 8 आरोपियों में से एक ने अपनी फेसबुक पोस्ट से पुलिस को भी चुनौती दी है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.
मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें स्थानीय विधायक के पति देवेंद्र का भी नाम है. पुलिस जांच अभी चल रही है, लेकिन एफआईआर में नाम दर्ज 8 आरोपियों में से एक ने अपनी फेसबुक पोस्ट से पुलिस को भी चुनौती दी है.
आरोपी के मंसूबे खतरनाक
आरोपी सप्पू गुर्जर ने फेसबुक पर लिखा कि स्वागत करके ट्रेलर दिखा दिया है, फिल्म बाकी है. यानी आरोपी खुद बता रहा है कि वो आगे भी कुछ बड़ा करने वाला है. ये पोस्ट जमकर वायरल भी हो रहा है. वहीं परिवार का कहना है कि हत्या रंजिश में की गई है. लेकिन पूरे मामले में पुलिस के हाथ 2 दिन बाद भी खाली हैं. ऐसे में खुलेआम हत्या के आरोपी का सोशल मीडिया पर ये पोस्ट परिवार के लिए भी दहशत का कारण बन रहा है.
महिला विधायक का इनकार
यहां यह बता दें कि नामजद आरोपियों में से एक आरोपी स्थानीय विधायक के पति भी हैं. विधायक के पति पर साजिश रचने का आरोप है. हालांकि, महिला विधायक ने आरोपों से इनकार करते हुए इस मुकदमे को राजनीति से प्रेरित बताया था. वहीं जिस आरोपी सप्पू ने यह पोस्ट डाला है, वह भी स्थानीय राजनीति में काफी सक्रिय है. इसलिए इस मामले में प्रदेश स्तर पर राजनीति गरमाने लगी है.