उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: मुरादनगर के वार्ड नंबर 20 को कराया गया सैनिटाइज

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 20 के सभासद शादाब इलाही का कहना है कि जब से उनको ईटीवी भारत का सहयोग मिला है, उसके बाद से उनके वार्ड को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है.

By

Published : Apr 30, 2020, 9:14 AM IST

ghaziabad lockdown news
मुरादनगर के वार्ड नंबर 20 को कराया गया सैनिटाइज.

गाजियाबाद:मुरादनगर नगरपालिका परिषद ने वार्ड नंबर 20 को एक बार भी सैनिटाइज नहीं कराया था, जिसको लेकर सभासद ने ईटीवी भारत की टीम को अपनी समस्या बताई थी. उनकी इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया, जिसके बाद से नगर पालिका परिषद वार्ड को लगातार सैनिटाइज करा रही है.

वार्ड नंबर 20 को कराया गया सैनिटाइज.

ईटीवी भारत की टीम को मुरादनगर नगरपालिका परिषद वार्ड नंबर 20 के सभासद ने बताया था कि कोरोना वायरस को लेकर उनके वार्ड को अभी तक एक बार भी सैनिटाइज नहीं कराया गया है. जिसकी वजह से उनके वार्ड में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है और वार्ड में गंदगी से भी लोगों का बुरा हाल है.

उनकी इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया, जिसके बाद से मुरादनगर नगरपालिका परिषद उनके वार्ड को लगातार सैनिटाइज करा रही है और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दे रही है.

'ईटीवी भारत का मिला सहयोग'
मुरादनगर नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 20 के सभासद शादाब इलाही का कहना है कि जब से उनको ईटीवी भारत का सहयोग मिला है, उसके बाद से उनको मुरादनगर नगरपालिका परिषद सहयोग कर रही है. वह अब तक अपने वार्ड को काफी बार सैनिटाइज करा चुके हैं. वह नगर पालिका परिषद के काम से काफी संतुष्ट हैं. इसके साथ ही वह अपने सभी वार्ड वासियों को लाॅकडाउन का पालन करने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं.

स्थानीय निवासी भूरा का कहना है कि वह अपने वार्ड सभासद के काम से काफी खुश हैं, और वह वार्ड को अब तक काफी बार सैनिटाइज करा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details