गाजियाबाद: कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी बिना रुके, बिना थके और बिना डर के पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. मुरादनगर कस्बे के सक्को वाली गली में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. पुलिसकर्मी भी इन संवेदनशीन क्षेत्रों में बिना डर के ड्यूटी कर रहे हैं.
डर से बड़ा है फर्ज
मुरादनगर कस्बा चौकी इंचार्ज निरंजन सिंह सिरोही लगातार अपनी पुरी टीम के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र में तैनात हैं. ईटीवी भारत को निरंजन सिंह ने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी करने के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को डर तो लगता ही है. क्योंकि वो भी समाज के सभी व्यक्तियों से मिलते हैं. अगर वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं तो संक्रमण का समाज में तेजी से फैलने का डर बना रहता है. इसलिए हमारा पहला उद्देश्य यही है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का आवागमन न हो. इसके लिए चाहे हमें जो भी कार्रवाई करनी पड़े.