उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान SHO ने बांटी खाद्य सामग्री - corona news

गाजियाबाद के मुरादनगर के थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह इंसानियत की एक अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं. उन्होंने दुहाई गांव में गरीब लोगों में आटा और खानपान का जरूरी सामान वितरण किया.

SHO ओमप्रकाश सिंह ने गरीबों को बांटा खाना
SHO ओमप्रकाश सिंह ने गरीबों को बांटा खाना

By

Published : Mar 27, 2020, 2:51 PM IST

गाजियाबाद:लाॅकडाउन की वजह से उन लोगों पर संकट आ गया है जो लोग रोजाना काम कर एक वक्त की रोटी खा पाते थे. अब हालात ये है कि वे कमाने के लिए घर से बहार निकल नहीं पा रहे हैं. ऐसी मुश्किल घड़ी में समाज में कुछ फरिश्ते ऐसे भी हैं जो लोगों की सेवा कर रहे हैं. वो फरिश्ते ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हैं, जो गरीब और भूखे लोगों की मदद कर रहे हैं.

SHO ओमप्रकाश सिंह ने गरीबों को बांटा खाना

इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे ओमप्रकाश

मुरादनगर के थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने दुहाई गांव में गरीब लोगों में आटा और खानपान का जरूरी सामान वितरण कर इंसानियत की एक मिसाल पेश की है. जिससे साफ तौर पर समाज में यह संदेश जाता है कि पुलिस वाले भी जनता के दोस्त हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी जान की बाजी लगाने के साथ-साथ उनके लिए हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं.

कोरोना का कोहराम पूरे विश्व में मचा हुआ है. भारत में 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह घरों में ही रहें और अपने घर के गेट को लक्ष्मण रेखा समझें और 21 दिनों तक घर से बाहर निकलना भूल जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details