गाजियाबाद:लाॅकडाउन में फंसे हरियाणा के हिसार से बिहार जा रहे 22 मजदूरों को मुरादनगर पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद सभी मजदूरों को मुरादनगर में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया.
दरअसल साइकिल पर मजदूरों की भीड़ को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर मुरादनगर पुलिस ने इस सभी को पकड़ लिया और उनकी मुरादनगर में बने क्वारंटाइन सेंटर में रहने की व्यवस्था कराई है. इसी दौरान ईटीवी भारत ने मजदूरों से खास बातचीत की.
22 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा. मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनका काम बंद हो गया है. इसके कारण इनके पास अब पैसे भी नहीं बचे हैं, खाने की भी समस्या हो रही है. जिसके कारण वह सभी हरियाणा से साइकिल पर सवार होकर बिहार के लिए 27 अप्रैल को निकले थे.
लेकिन गाजियाबाद के मुरादनगर पहुंचने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया और क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचा दिया. यहां पुलिस ने आश्वासन दिया था कि मेडिकल चेकअप कराने के बाद घर वापस भेज दिया जाएगा. सुबह से सिर्फ थोड़ा सा ही खाना मिला है, जिससे उनका पेट भी नहीं भरा.
वहीं दूसरे मजदूर का कहना है कि हरियाणा में खाने की और रहने की बहुत दिक्कतें हो रही थी. इसीलिए हरियाणा से साइकिल पर बिहार के लिए रवाना हो गए. बिहार जाते वक्त वह रास्ते में न भटक जाए इसलिए वह रास्ता पूछते-पूछते जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. ईटीवी भारत ने जब मुरादनगर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मजदूरों का चेकअप किया जा चुका हैं. और प्रशासन से उनको घर भेजने की व्यवस्था को लेकर बातचीत की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद