उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लोनी विधायक को पार्टी से हटाने की मांग - लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद जिले की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई है. बता दें कि लोनी विधायक पर किसानों को धमकाने का आरोप है, जिसके बाद किसानों का आंदोलन तेज हो गया था.

रंजीता धामा
रंजीता धामा

By

Published : Jan 30, 2021, 6:50 AM IST

गाजियाबाद:गाजीपुर बॉर्डर में लगभग समाप्ति की ओर बढ़ रहा किसान आंदोलन लोनी विधायक की एक गलती के बाद फिर से जोर पकड़ चुका है. जिसके बाद लोनी विधायक का भाजपा के अंदर ही विरोध शुरु हो गया है. नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.

विधायक ने किसानों को धमकाया
रंजीता धामा ने बताया कि मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराना चाहती हूं कि गाजीपुर बॉर्डर पर जो आंदोलन चल रहा है, वह गुरुवार को सरकार और प्रशासन के प्रयास से खत्म हो रहा था. राकेश टिकैत अपनी गिरफ्तारी देने को सहमत हो गए थे. और आंदोलन खत्म होने की कगार पर था लेकिन विधायक नंदकिशोर गुर्जर दर्जनभर गाड़ियों में अपने 70-80 समर्थकों के साथ वहां पहुंच कर आंदोलन को उग्र रूप देने का कार्य किया और किसानों को डराया धमकाया.

पत्र.

'समाजवादी पार्टी से लड़ना चाहते हैं चुनाव'
उन्होंने कहा कि पहले भी लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पार्टी विरोधी कार्य करते रहे हैं. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करती हूं कि ऐसे पार्टी विरोधी विधायक की सदस्यता को रद्द कर पार्टी से निष्कासित किया जाए. लोनी चेयरमैन ने पत्र में लिखा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक नंद किशोर गुर्जर समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसलिए ये सरकार को खोखला करने की निरंतर साजिश करते चले आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details