गाजियाबाद:स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने कमर कस ली है. इस बार गाजियाबाद को देश में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. बता दें कि बीते वर्ष गाजियाबाद नगर निगम प्रदेश में पहले नंबर पर और देश में 13 नंबर पर आया था.
गाजियाबाद: नगर निगम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों का करेगा जागरूक - सिंगल यूज प्लास्टिक
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने और प्लास्टिक को नगर निगम कार्यालय में जमा कराने के लिए नगर निगम अब लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करेगा.
नुक्कड़ नाटक करते कलाकार.
लोगों को किया जाएगा जागरुक
- प्लास्टिक को नगर निगम कार्यालय में जमा कराने के लिए गाजियाबाद नगर निगम अब लोगों को प्रोत्साहित करेगा.
- गाजियाबाद नगर निगम महानगर के तमाम वार्डों में नुक्कड़ नाटक कराएगा.
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.
- निगम सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए लोगों को जागरूक करेगा.
- मेरठ के कलाकार नुक्कड़ नाटक कर सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में लोगों को बताएंगे.
इसे भी पढे़ें- हिमाचल प्रदेश : प्लास्टिक फ्री की दिशा में एक और कदम, बनायी पॉली ब्रिक बेंच