गाजियाबाद:विजयनगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में एक निर्माणाधीन नाले के पास स्थित एक स्कूल की दीवार गिरने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, वहीं, कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है. दरअसल, गाजियाबाद स्थित विजयनगर इलाके के डीएवी चौक के पास एक नाले का निर्माण कार्य जारी था. यहां करीब-करीब 16 मजदूर इस निर्माण कार्य में लगे थे. देर रात लगभग 2 बजे निर्माणाधीन नाले के पास स्थित स्कूल की दीवार के अचानक गिरने की खबर मिली. पता चला कि हादसे में पांच मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए.
मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस, एंबुलेंस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मिली सूचना के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे घायलों को जब बाहर निकाला गया तो उनमें कुछ की हालत काफी नाजुक थी, जिन्हें जिला एमएमजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, अन्य तीन मजदूर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सभी घायल मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.