गाजियाबाद: बुधवार को केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से सांसद रि. जनरल विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में छठ पूजा की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. वी के सिंह ने अधिकारियों से कहा कि छठ पूजा का त्योहार बहुत ही श्रद्धा एवं गरिमा पूर्ण ढंग से संपन्न कराना है.
गाजियाबाद: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर सांसद वीके सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक - जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय
गाजियाबाद में जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा, कि घाटों पर कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. समुचित घाटों पर लाइटिंग, प्रत्येक घाट पर गोताखोर, एक मूवेबल नाव, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, चिकित्सा उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस जैसी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए छठ पर्व पर रहेंगी.
मुस्तैद रहेगी पुलिस
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि घाटों पर कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. समुचित घाटों पर लाइटिंग, प्रत्येक घाट पर गोताखोर, एक मूवेबल नाव, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, चिकित्सा उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस जैसी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए छठ पर्व पर रहेंगी. बैठक में गाजियाबाद मेयर, विधायक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस, पुलिस अधीक्षक नगर, नगर आयुक्त सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.