उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सांसद वीके सिंह ने भाजपा महानगर कार्यालय पर किया झंडारोहण - 74th Independence day

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री सांसद वीके सिंह ने भाजपा के महानगर कार्यालय पर तिरंगा फहराया.

etv bharat
भाजपा महानगर कार्यालय पर किया गया झंडारोहण.

By

Published : Aug 15, 2020, 2:07 PM IST

गाजियाबाद:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री सांसद वीके सिंह ने भाजपा के महानगर कार्यालय पर तिरंगा फहराया. इस दौरान सांसद ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री और सांसद वीके सिंह ने नेहरू नगर स्थित भाजपा के महानगर कार्यालय पर झंडारोहण किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सांसद ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

भाजपा महानगर कार्यालय पर किया गया झंडारोहण.


सांसद वीके सिंह ने कहा भारत एक ऐसे रास्ते पर चल रहा है, जहां चारों ओर उन्नति और विकास है. हम लोगों को अब एकजुट होने और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिखाए गए रास्ते को प्रशस्त करने की आवश्यकता है, ताकि देश जल्द ऊंचाइयों पर पहुंच सके. देश का हर एक नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे, जिससे कि भारत सुंदर, स्वच्छ और विकासशील हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details