उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: संजय सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग - मुरादनगर श्मशान घाट हादसा

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राज्यसभा संजय सिंह का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण हुई हत्या है.

सीबीआई जांच की मांग.
सीबीआई जांच की मांग.

By

Published : Jan 7, 2021, 10:53 PM IST

गाजियाबाद:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को लेकर ट्विटर पर योगी सरकार पर श्मशान घाट में दलाली खाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इस पूरे मामले पर राजनीति गर्मा चुकी है. ऐसे में गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह मुरादनगर भी पहुंचे हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने संजय सिंह से खास बातचीत की.

सीबीआई जांच की मांग.
पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद श्मशान घाट का दौरा करने पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि यह हादसा नहीं लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण हुई हत्या का मामला है. इस पूरे मामले में 30% कमीशन का खेल सामने आया है. ऊपर से लेकर नीचे तक लोग जिम्मेदार हैं. योगी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है.



302 का दर्ज हो मुकदमा
संजय सिंह नेइस मामले में सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. जिसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. सरकार को समय सीमा निर्धारित करनी चाहिए. इस मामले के दोषियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इस पूरे मामले में जांच के बाद बड़े चेहरे निकल कर सामने आएंगे.

टूट रहा है किसानों के धैर्य का बांध

43 दिन से दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की अन्य सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाए. इसी को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. जिसको लेकर कई दौर की वार्ताएं भी हुई लेकिन किसानों की जो मुख्य मांगे हैं, उनका समाधान नहीं निकल पाया है.

ऐसे में मुरादनगर पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि सरकार ने किसानों को उनके हालात पर मरने के लिए छोड़ दिया है. जिससे किसानों के धैर्य का बांध टूट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details