उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, नशे में धुत था चालक - bus accident in ghaziabad

जिले के मोदीनगर में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई. बस सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और तेज रफ्तार से बस चला रहा था.

हादसे में घायल हुए यात्रियों को तुरंत मोदीनगर अस्पताल भिजवाया गया.

By

Published : Oct 7, 2019, 8:20 PM IST

गाजियाबाद: मोदीनगर में एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. बस बागपत के गांव मुकारी के लिए सवारियां भरकर निकली थी, जिसमें करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे. इस दौरान बस जैसे ही खिंदौडा के बंबा मार्ग पर पहुंची, अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गई. यात्रियों की चीख-पुकार की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े और बस के शीशे-खिड़की तोड़कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला.

हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

इस वजह से हुई दुर्घटना

  • बस सवार यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत था और तेज रफ्तार से बस चला रहा था.
  • यात्रियों के मुताबिक बस रास्ते में कई बड़े वाहनों से टकराने से बाल-बाल बची थी.
  • यात्रियों ने ड्राइवर से कई बार गति धीमी करने के लिए कहा, लेकिन नशे में चूर चालक ने एक न सुनी.
  • हादसे में घायल हुए यात्रियों को तुरंत मोदीनगर अस्पताल भिजवाया गया.
  • गंभीर रूप से घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details