उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों और मजदूरों का शोषण कर रही है सरकारः गौरव टिकैट - गाजियाबाद समाचार

युवा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों का शोषण कर रही है.

चौधरी गौरव टिकैत सरकार पर साधा निशाना.
चौधरी गौरव टिकैत सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Sep 1, 2020, 9:40 AM IST

गाजियाबाद: युवा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. गौरव चौधरी गाजियाबाद के मुरादनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने फिरोज चौधरी को भारतीयस किसान यूनियन की सदस्यता दिलाई.

चौधरी गौरव टिकैत सरकार पर साधा निशाना.

गाजियाबाद निवासी विशाल चौधरी को युवा भाकियू का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह, प्रभारी जय कुमार मलिक शामिल रहें.


युवा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने ईटीवी भारत को बताया कि भारतीय किसान यूनियन 32 साल पुराना अराजनीतिक संगठन है. जोकि लगातार किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रहा है. इसी की बदौलत आज किसान और शोषित वर्ग सरकार तक अपनी बात पहुंचा पा रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद आज तक किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है.

नहीं मिला गन्ना का भुगतान
मोदीनगर के गन्ना किसानों का मूल्य अभी तक सही रूप से नहीं मिल पा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश डिज़िटल इंडिया बनें. जिसमें सरकार 14 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान करने का वादा करती है. लेकिन वहीं दूसरी ओर गन्ना भुगतान को 1 से 1.5 साल तक नहीं चुकाया जाता हैं.

सरकार कर रही है किसानों का शोषण
चौधरी गौरव टिकैत का कहना है कि चुनाव के वक्त भाजपा ने नारा दिया था कि "बहुत हुआ किसानों पर अत्याचार अबकी बार भाजपा सरकार" किसान इस नारे को भूल नहीं पा रहा है. क्योंकि उसने वोट दिया है. लेकिन इस बार चुनाव में किसान सरकार को करारा जवाब देने का काम करेेगा.

बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
सरकार ट्यूबेल पर बिजली के मीटर लगवा रही है. जिससे किसान का शोषण हो रहा है. इन सब के लिए वह एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. अगर सरकार उनकी बात नहीं मानेगी तो सभी किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details