गाजियाबादः मेरठ के सरधना से विधायक संगीत सोम ने दिल्ली जमात मामले में कहा है कि ये कोरोना आतंकवाद फैलाने की साजिश है. उन्होंने मांग की है कि इस मामले में आतंकवाद की धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए और आरोपियों को सजा होनी चाहिए. आपको बता दें कि गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रह रहे संगीत सोम पिछले कई दिनों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घर में ही मौजूद हैं.
विधायक ने कहा है कि जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर सख्ती हो. विधायक संगीत सोम ने कहा है कि वह यूपी के मुख्यमंत्री से भी मांग करते हैं कि यूपी से जो लोग जमात में शामिल हुए उन पर आतंकवाद की धाराओं में ही कार्रवाई करने का इंतजाम किया जाए.