उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लोनी में सौंदर्यीकरण और यू-टर्न कार्यों का शुभारंभ, जाम से मिलेगी निजात - गाजियाबाद खबर

यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सौंदर्यीकरण और यू-टर्न कार्यों का शुभारंभ किया. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इलाकाई लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.

etv bharat
लोनी में सौंदर्यीकरण और यूटर्न कार्यों का शुभारंभ.

By

Published : Jan 22, 2020, 2:01 PM IST

गाजियाबाद/लखनऊ:गाजियाबाद के लोनी इलाके में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सौंदर्यीकरण और यू-टर्न कार्यों का शुभारंभ किया. यह काम एक करोड़ 58 लाख की लागत से किए जाएंगे.


'पूरा किया चुनावी वादा'
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया है. लोनी इलाके में जाम एक बड़ी समस्या है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक करोड़ 58 लाख रुपये की राशि लोनी तिराहे के सौंदर्यीकरण और यू-टर्न कार्यों के लिए दी है. इन कार्यों का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया गया. लोनी तिराहे पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए तिराहे से थोड़ी दूर पर यू-टर्न बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: दो नए मेट्रो प्रोजेक्ट्स को मिलेगी मंजूरी, रिपोर्ट तैयार


जीडीए वीसी ने किया था दौरा
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि जीडीए में विधायक के आग्रह पर इस विषय को गंभीरता से देखा गया और जीडीए वीसी ने लोनी का दौरा किया. जिसके बाद यह समाधान निकल पाया है. लोनी तिराहे पर लगने वाले जाम से लोग बहुत परेशान रहते हैं. सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगों को इस समस्या से काफी जूझना पड़ता है, लेकिन तिराहा जाम मुक्त होने से लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details