उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: खाद्य विभाग का कागज लगा मिनी ट्रक में बैठा रखी थी सवारी! - लॉकडाउन पास

गाजियाबाद में सरकारी काम के लिए लगी गाड़ियां भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रही है. लोनी इलाके में एक मिनी ट्रक की ड्राइविंग सीट के साथ वाली सीट पर चार महिलाएं एक साथ बैठी थीं. ऐसे में जब पुलिस ने सवाल किया तो ड्राइवर बहस करने लगा.

Misuse of lockdown pass by a driver
ड्राइविंग सीट के साथ वाली सीट पर चार महिलाएं एक साथ बैठी थीं

By

Published : Apr 24, 2020, 8:09 AM IST

गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक लगी हुई है. जरूरी आवाजाही के लिए भी बाकायदा प्रशासन की ओर से पास जारी किया जा रहा है. साथ ही सरकारी राशन सप्लाई में लगी गाड़ियों पर भी स्टीकर लगता है, लेकिन अब सरकारी राशन ढुलाई के काम में लगी गाड़ियों में लोग भी ढोए जा रहे हैं. जिला गाजियाबाद में ऐसा ही मामला देखने को मिला है.

मामला लोनी इलाके से है जहां पर पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रोका. हैरानी की बात यह है कि ड्राइविंग सीट के साथ वाली सीट पर चार महिलाएं एक साथ बैठी थीं. ऐसे में जब पुलिस ने सवाल किया तो ड्राइवर बहस करने लगा. ट्रक के सामने वाले शीशे पर सरकारी खाद्य विभाग का दस्तावेज भी चिपका हुआ था, लेकिन साफ है कि इस ट्रक को लोगों को ले जाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details