गाजियाबाद: लोनी के प्रेम नगर इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के सिर में गोली मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गाजियाबाद: ऑटो के इंतजार में खड़ी थी महिला, बदमाशों ने सिर में मारी गोली - महिला के सिर में गोली मार दी
महिला इंदिरा गुरुवार को बहन सुदेश के साथ लोनी के बलराम स्थित चचेरी बहन सीमा से मिलकर वापसी के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी अचानक हेलमेट पहने दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए.
बदमाशों ने सिर में मारी गोली.
45 वर्षीय महिला इंदिरा दिल्ली के गोकुलपुरी की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि वह गुरुवार को अपनी बहन सुदेश के साथ लोनी के बलराम में अपनी चचेरी बहन सीमा से मिलकर वापसी के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी बीच अचानक हेलमेट पहने दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे और इंदिरा के सिर पर गोली दागकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.