उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबादः कार सवार पिता-पुत्र पर बदमाशों ने की फायरिंग, दोनों ने कूदकर बचाई जान - Ghaziabad

गाजियाबाद में पिता-पुत्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वे गाड़ी से जा रहे थे, तभी किसी ने उन पर हमला कर दिया. ताबड़तोड़ बरसाई गयी गोलियों से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

etv bharat
घायल दीपक

By

Published : Feb 24, 2020, 1:37 PM IST

गाजियाबादः पिता-पुत्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वे कार से जा रहे थे, तभी किसी ने उन पर हमला कर दिया. उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बेटे को गंभीर चोट आई है.

गोलीबारी में गाड़ी हुई छतिग्रस्त.

डिवाइडर में टकराने से दीपक हुए घायल
हमले के बाद पिता-पुत्र ने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. इस बीच पुत्र दीपक डिवाइडर से टकराकर रोड पर गिर गया और चोटिल हो गया, दीपक के हाथ में फ्रेक्चर हुआ है.

शोर मचाने पर भागे बदमाश

बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र द्वारा शोर मचाने के बाद बदमाश भाग गए. पिता ओमबीर ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते उन पर यह हमला करवाया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द मामले की तह तक जाने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-अब तक कितने अमरीकी राष्ट्रपति भारत की धरती पर आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details