नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह राज नगर सेक्टर 6 स्थित मतदान केंद्र में परिवार के साथ मतदान किया. मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद वीके सिंह ने कहा कि आज सुशासन, महिला सुरक्षा, बिना भेदभाव के विकास आदि के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की जनता वोट कर रही है.
सांसद वी.के. सिंह ने किया मतदान, बोले- सुशासन के मुद्दे पर जनता कर रही है वोट - गाजियाबाद चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में तेजी भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वी.के. सिंह ने परिवार के साथ मतदान किया.
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को लेकर सांसद वी.के. सिंह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन हुआ था और गठबंधन से भाजपा को कोई नुकसान नहीं हुआ था. इस बार भी एक गठबंधन हुआ है और उससे भी भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा. फिर भी गठबंधन में काफी आपसी दरारे हैं. सांसद वी.के. सिंह ने कहा कि गाज़ियाबाद की जनता से बीते 10 दिनों से अपील की जा रही है कि मतदान के दिन मताधिकार का प्रयोग करें और सुशासन के लिए मतदान करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप