गाजियाबाद:मामूली बात पर मिलेट्री के सिपाही (Military Soldier) को इस कदर गुस्सा आ गया कि उसने लोहे के पाइप और डंडों से तीन युवकों की पिटाई कर दी. इस काम में सिपाही के दो साथियों ने भी उसका साथ दिया. आरोपी सिपाही और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खाना खाने के दौरान हुई थी टोका टाकी
दरअसल यह पूरा मामला मुरादनगर का है. 2 दिन पहले मुरादनगर में गंग नहर के पास युवकों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. पुलिस ने शुरू में बताया कि मामला गंग नहर पर नहाने को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन जांच में पुलिस के सामने नया खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, मिलेट्री का सिपाही (Military Soldier) नितिन और उसके दो साथी अश्वनी और आकाश गंग नहर के पास खाना खा रहे थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने खाना खाने को लेकर टोका टाकी शुरू कर दी.
युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई
बस इस मामूली बात पर मिलेट्री के सिपाही नितिन को इतना गुस्सा आ गया कि उसने पास में पड़ा हुआ लोहे का पाइप उठा लिया. अश्वनी और आकाश ने भी पास में पड़े पर डंडे उठा लिए और युवकों की पिटाई शुरू कर दी. घटना में एक युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. घटना में दो युवक घायल भी हुए हैं, जो अस्पताल में एडमिट है. पुलिस ने शनिवार को मामले में नितिन और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: नाइजीरियाई युवक की मौत मामले में एम्बेसी को दी गई जानकारी
इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एनसीआर में किस तरह से लोग अपना धैर्य खो रहे हैं. मामूली बात पर एक दूसरे का खून बहाने से लोग परहेज नहीं कर रहे हैं. जिस तरह से मामूली बात पर मिलेट्री में काम करने वाला एक सिपाही कातिल बन गया, उसे भी साबित होता है कि एनसीआर के लोगों में गुस्सा कितना बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद : बियर शॉप के सेल्समैन को युवक ने पीटा, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: सभासद पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई तस्वीर