उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ का वांटेड बदमाश हथियार लेकर घूमता दिखा - पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मेरठ पुलिस का वांटेड बदमाश अफजाल और उसका साथी खुलेआम हथियार लेकर घूमते हुए दिखाई दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

etv bharat
सड़क पर घूमता दिखा मेरठ का वांटेड.

By

Published : May 26, 2020, 9:46 PM IST

गाजियाबाद: जिले में मेरठ पुलिस का वांटेड बदमाश अफजाल और उसका साथी खुलेआम हथियार लेकर घूमते हुए दिखाई दिया. मामला टीला मोड़ इलाके के फरुखनगर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अफजाल और उसका साथी हाथ में हथियार लेकर घूम रहा है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और ये भी बताया कि आरोपी ने हवाई फायर भी किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

सड़क पर घूमता दिखा मेरठ का वांटेड.

इलाके के लोगों में अफरा-तफरी
वीडियो में दोनों बदमाश तमंचा लेकर घूमते दिख रहे हैं. छत से वीडियो बनाया जा रहा है और लोग तमंचा देखकर रोड से भाग रहे हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स भी काफी ज्यादा डरा हुआ है. वह छिप कर ही वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है. शायद उसे लग रहा है कि कहीं गोली ऊपर की तरफ ना चला दी जाए.

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा भारी पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया गया है. लोगों से कहा जा रहा है कि डरने की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details