नई दिल्ली: मेरठ में जौहरी की दुकान में हुई लूट की वारदात को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मेरठ लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर उसके पास से दो पिस्तौल, कारतूस और चाकू बरामद किए हैं. आरोपी ने बताया कि सट्टे में घाटा होने की वजह से उस पर काफी कर्ज हो गया था. इस कर्ज को उतारने के लिए ही उसने लूट जैसी वारदात को अंजाम दिया था.
पिस्तौल के बल पर की थी लूट
डीसीपी राजेश देव के अनुसार 17 दिसंबर 2019 को मेरठ स्थित सेंट्रल मार्केट में अक्षय जिंदल अपनी ज्वेलरी की दुकान पर बैठे हुए थे. उसी दौरान तीन बदमाशों में उनकी दुकान में घुसकर लूटपाट की. बदमाश पिस्तौल के बल पर 9.65 लाख रुपये नगद, 30 लाख रुपये कीमत का 900 ग्राम सोना और छह लाख रुपये के हीरे के आभूषण लूट कर ले गए. इस बाबत नौचंदी थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था.