उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: छठ पर्व की तैयारियों में जुटा नगर-निगम, हिंडन घाट पर हुई साफ-सफाई - cleaning of ghats on chhath

गाजियाबाद के हिंडन घाट पर छठ पर्व का भव्य आयोजन हर साल होता है. इस बार भी छठ की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बुधवार सुबह महापौर आशा शर्मा, मोहन नगर जोन के जोनल अधिकारी एसके गौतम और अन्य लोग पहुंचे और घाट पर सफाई शुरू की गई.

घाटों की सफाई करते कर्मचारी.

By

Published : Oct 18, 2019, 11:27 AM IST

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नगर निगम आने वाले छठ पर्व की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है. इसे लेकर बुधवार को नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने हिंडन छठ घाट पहुंचकर वहां सफाई अभियान चलाया.

घाटों की सफाई करते कर्मचारी.

हिंडन घाट पर हर साल छठ पर्व का भव्य आयोजन होता है. इस बार भी छठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार सुबह महापौर आशा शर्मा, मोहन नगर जोन के जोनल अधिकारी एसके गौतम और दूसरे लोग पहुंचे और घाट की सफाई शुरू की गई. कर्मचारियों ने वहां पड़े कचरे को उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरा और ले गए. वहीं नदी में इकट्ठा जलकुंभी को भी निकाला गया.

नगम निगम कर रहा तैयारियां
इस मौके पर एसके गौतम ने कहा कि छठ पर्व में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए नगर निगम पूरी तरह से जुट गया है. साथ ही वहां पर अस्थाई मंदिर और कुछ निर्माण व सुंदरीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त के भी सख्त निर्देश हैं और स्वयं जिलाधिकारी छठ पर्व की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details