उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद नगर निगम की महापौर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र - गाजियाबाद खबर

गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने एक बार फिर नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं. इसे लेकर उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा है.

etv bharat
महापौर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र.

By

Published : Feb 15, 2020, 10:26 PM IST

गाजियाबाद:महापौर आशा शर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर महानगर में चल रहे विकास कार्यों की धीमी गति से अवगत कराया है. आशा शर्मा ने नगर आयुक्त दिनेश चंद्र को पत्र लिख महानगर में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

महापौर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र.

नगर आयुक्त को भेजे गए पत्र में महापौर ने लिखा है कि कई पार्षद विकास कार्य से संतुष्ट नहीं है. विकास कार्यों की गति बहुत धीमी है और कार्य शुरू होने के बाद पूर्व होने का कार्य अंतराल बहुत लंबा हो जाता है. अतः सदन की आगामी बैठक में सभी विभागों को निर्देश दें कि पिछले एक वर्ष में कितने कार्य पूर्ण कराए गए, कितने कार्य लंबित हैं.

महापौर ने पत्र में लिखा है कि कितने कार्यों का कार्य आदेश जारी होना है और जो कार्य लम्बे समय से लंबित हैं अथवा शुरू ही नहीं हो पाए हैं, इसकी जानकारी दी जाए. आगामी नगर निगम की बोर्ड बैठक में तमाम अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित सूचना पहले सदन के समक्ष रखी जाएगी, जिसके बाद सदन की कार्रवाई आगे बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: ट्यूशन सेंटर के बाहर दो छात्रों में भिड़ंत, घटना CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details