उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कोरोना वायरस के खतरे के चलते मास्क, सैनिटाइजर हुए महंगे - गाजियाबाद ताजा खबर

गाजियाबाद में एक तरफ जहां मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है, तो वहीं जिला अस्पताल ने कहा है कि उनके पास उचित मात्रा में सभी चीजें मौजूद हैं और डरने की जरूरत नहीं है. जिस किसी को भी मास्क या सैनिटाइजर बाजार में नहीं मिल रहा है वह जिला अस्पताल से ले सकता है.

etv bharat
कोरोना वायरस की वजह से मास्क, सैनिटाइजर और थर्मामीटर हुए महंगे.

By

Published : Mar 4, 2020, 2:54 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में मास्क सैनिटाइजर और थर्मामीटर के रेट में इजाफा हो गया है. इसकी वजह कोरोना वायरस का खतरा है. मार्केट में थर्मामीटर, मास्क और सैनिटाइजर की सप्लाई कम होने से लोग यहां वहां भटक रहे हैं. हाल ये है कि जिस N95 मास्क को लोग 50 रुपये में खरीद रहे थे, अब उसकी कीमत 300 रुपये तक पहुंच गई है और वो आसानी से मिल भी नहीं रहा है.

कोरोना वायरस की वजह से मास्क, सैनिटाइजर और थर्मामीटर हुए महंगे.

थोक रेट भी हुआ महंगा
जानकारी करने पर पता चला है कि मास्क और सैनिटाइजर का थोक रेट भी बढ़ गया है. जिससे रिटेल में भी रेट पर फर्क पड़ा है. उसमें रेट ज्यादा होने का कारण डिमांड और सप्लाई का रूल है, जो ब्रेक हो गया है.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस ने 'गजनी' को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जिला अस्पताल में मौजूद है मास्क
एक तरफ जहां मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है, तो वहीं जिला अस्पताल ने कहा है कि उनके पास उचित मात्रा में सभी चीजें मौजूद हैं और डरने की जरूरत नहीं है. जिस किसी को भी मास्क या सैनिटाइजर बाजार में नहीं मिल रहा है वह जिला अस्पताल से ले सकता है.

विकल्प है मौजूद
केमिस्ट एसोसिएशन ने भी बयान जारी करके कहा है कि सभी चीजों का विकल्प मौजूद है. किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर कहीं दाम ज्यादा है तो केमिस्ट एसोसिएशन उसको भी कंट्रोल करने की पूरी कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details