गाजियाबादः लाॅकडाउन के चलते खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लाॅकडाउन का सबसे ज्यादा असर फूलों की खेती करने वाले किसानों को हो रहा है. मुरादनगर में एक किसान की गेंदे के फूलों की खेती खड़ी-खड़ी सूख गई, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.
ईटीवी भारत को गेंदे के फूलों की खेती करने वाले किसान प्रमोद ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से उनके फूल बाजार में नहीं बिक पाए और सारी खेती खेत में पड़ी-पड़ी सूख गई. इससे हमें आर्थिक तौर पर काफी नुकसान उठाना पड़ा .