गाजियाबादः मोदीनगर इलाके में करीब 24 दर्जन लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई है. जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. राहत की बात ये है कि सभी की हालत अब ठीक है. बताया जा रहा है कि सभी लोग स्थानीय दुकानदार से कुट्टू का आटा लेकर आए थे. कल उसी आटे की रोटियां खाई गईं थी. जिसके बाद पेट में दर्द की शिकायत हुई. बीमार होने वाले लोग अलग-अलग परिवारों से हैं. वही दुकानदार का कहना है कि वह गाजियाबाद में किराना मंडी से कुट्टू का आटा खरीद कर लाया था.
मामले की जांच पड़ताल जारी
मामले में एसपी देहात इरज राजा का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं मौके पर पहुंची फूड डिपार्टमेंट की टीम दुकान में से आटे के सैंपल कलेक्ट कर रही है. जिसके बाद पता चल पाएगा कि आटा पुराना या मिलावटी तो नहीं था. दुकानदार से भी पूछताछ की गई है. अस्पताल में एडमिट अधिकतर बीमार डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. लेकिन कुछ अभी भी एडमिट है. बीमारों में महिलाएं भी शामिल हैं.