उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: विधायक का भतीजा बता कर टोल कर्मियों से की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना - ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे

गाजियाबाद के मसूरी टोल प्लाजा से मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है. मसूरी के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा का यह पूरा मामला है. जहां पर पहले भी इस तरह की गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

टोल कर्मियों से की मारपीट.
टोल कर्मियों से की मारपीट.

By

Published : Aug 7, 2020, 1:29 PM IST

गाजियाबाद:जिले के मसूरी टोल प्लाजा से मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है. मामला टोल कर्मियों से मारपीट का है. आरोप है कि लग्जरी गाड़ी में आए युवक ने खुद को इलाके के विधायक का भतीजा बताया और टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया. जब टोल कर्मियों ने आग्रह किया तो उसने कुछ और लड़के भी बुला लिए और टोल कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. वीडियो में साफ तौर पर मारपीट और हाथापाई देखी जा सकती है. टोल मैनेजर की तरफ से मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

टोल कर्मियों से की मारपीट.

पहले भी हुई है गुंडागर्दी

मसूरी के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा का यह पूरा मामला है. जहां पर पहले भी इस तरह की गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. टोल पर इसलिए टोल की निजी सिक्योरिटी भी मौजूद रहती है. जिनकी वजह से गुंडे बदमाश यहां हरकत नहीं कर पाते हैं, लेकिन जिस तरह से आरोपी ने खुद को विधायक का भतीजा बताया और रसूख का इस्तेमाल किया. उससे कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, यह जांच का विषय है कि क्या वाकई आरोपी विधायक का भतीजा है भी या नहीं.

टोल कर्मियों में दहशत का माहौल
वारदात के बाद टोल कर्मियों में दहशत का माहौल है. टोल पर टैक्स कलेक्ट करने के लिए लगाए गए कर्मियों में महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल इस मारपीट के बाद खड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details