उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादनगर हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार - ghaziabad latest news

मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. श्मशान में हुए हादसे के बाद से वह फरार चल रहा था. सोमवार की शाम उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार हुआ.
ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार हुआ.

By

Published : Jan 5, 2021, 8:09 AM IST

गाजियाबादः मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने घटना के बाद 36 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है. श्मशान में हुए हादसे के बाद से अजय त्यागी पुलिस फरार चल रहा था. सोमवार की शाम उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जिसके बाद देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


घोटाले का मुख्य सूत्रधार उगलेगा राज !
मुरादनगर हादसे में मुख्य आरोपी अजय त्यागी है. अजय त्यागी ने श्मशान घाट में जो गैलरी तैयार की थी, उसमें काफी घटिया किस्म का मटेरियल इस्तेमाल किए जाने का आरोप है. इसलिए ठेकेदार अजय त्यागी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए सबसे अहम थी. इस मामले के अन्य तीन आरोपियों को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी अजय से पूछताछ से पता चलेगा कि उसके कारनामों में किस-किस की मिलीभगत रहती थी.


अजय पर रसूखदार का हाथ
बताया जा रहा है कि, ठेकेदार अजय त्यागी के द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. उसके ऊपर सिहानी गेट थाने में एक मुकदमा भी दर्ज है. इसके बावजूद उसे कई बड़े ठेके मिल चुके हैं. करीब 60 लाख रुपये की लागत से श्मशान घाट की गैलरी का निर्माण कराने की बात कही जा रही है. लोगों का आरोप है कि गैलरी बनाने के लिए जारी 60 लाख की धनराशि का ज्यादातर पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और शमशान की गैलरी बनाने में नाम मात्र का पैसा खर्चा किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details