उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: छठ पूजा के लिए मजिस्ट्रेट ने किया हिंडन घाट का निरीक्षण - गाजियाबाद समाचार

गाजियाबाद में 3 हफ्ते से प्रशासन जनपद में छठ घाटों का सौंदर्यीकरण करने में लगा हुआ था. बुधवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह ने हिंडन घाट का दौरा कर निरीक्षण किया.

छठ महापर्व की तैयारीयां जोरों- शोरों से चल रही है.

By

Published : Oct 31, 2019, 3:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों- शोरों पर चल रही हैं. 3 हफ्ते से प्रशासन जनपद में छठ घाटों का सौंदर्यीकरण करने में लगा हुआ था. छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका प्रशासन द्वारा खासा ध्यान रखा जा रहा है. बुधवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह ने हिंडन घाट का दौरा कर निरीक्षण किया. इसी दौरान ईटीवी भारत ने सत्येंद्र कुमार सिंह से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि घाट की सफाई का कार्य करीब 2 हफ्ते पहले शुरू कर दिया गया था.

छठ महापर्व की तैयारीयां जोरों- शोरों से चल रही है.
इने भी पढ़ें-वाराणसीः दीपावली निशा पूजन के बाद मां काली की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा गया ध्यान
श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष सीढ़ियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. घाट पर 6 सीढ़ियां बनाई गई हैं, साथ ही सीढ़ियों को चौड़ा भी किया गया है. अपर नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि छठ महापर्व पर घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के तमाम इंतजाम किए गए हैं.

घाट पर बिजली-पानी मोबाइल टॉयलेट महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है, घाट पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि हिंडन नदी की पूरी तरह से सफाई कर दी गई है. आज रात तक हिंडन नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचा दिया जाएगा. छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर पहली बार गाजियाबाद में हिंडन मजिस्ट्रेट की नियुक्ति जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा की गई है, इसकी जिम्मेदारी अपर नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह को दी गई है.

छठ पूजा के लिए 43 घाटों को किया गया चिन्हित
गाजियाबाद में छठ पूजा के लिए 43 घाट चिन्हित किए गए हैं. प्रत्येक घाट पर लाइटिंग, गोताखोर, नाव, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, चिकित्सा उपचार हेतु डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस जैसी सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए छठ पर्व पर की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details