उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने LG अनिल बैजल को पत्र लिखकर की ये मांग - गाजियाबाद में कोरोना की ताजा अपडेट

गाजियाबाद के लोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा है. उन्होंने राजधानी में कार्यरत लोनी समेत यूपी के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए दिल्ली के फाइव स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था की मांग की है. उन्होंने दिल्ली सरकार और मौलाना साद के बीच सांठगांठ का भी आरोप लगाया है.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने LG अनिल बैजल को लिखा पत्र.
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने LG अनिल बैजल को लिखा पत्र.

By

Published : Apr 29, 2020, 8:16 PM IST

गाजियाबाद: लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार को दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर दिल्ली में कार्यरत यूपी के नागरिकों को दिल्ली स्थित फाइव स्टार होटलों में ठहरने और खान-पान की व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा है. गौरतलब है कि दिल्ली में कार्यरत लोनी के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विधायक ने दिल्ली सरकार को यह पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौलाना साद के सांठगांठ और दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना के केस बढ़े हैं.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने LG अनिल बैजल को लिखा पत्र.

कोरोना पॉजिटिव मरीज से लोगों में डर
विधायक ने पत्र में कहा कि जनपद गाजियाबाद स्थित मेरी विधानसभा लोनी दिल्ली की सीमाओं से सटी हुई है जिस कारण दिल्ली स्थित सरकारी कार्यालयों के खुलने के बाद से लोनी विधानसभा समेत आसपास के क्षेत्रों से हजारों कोरोना वारियर्स दिल्ली आवागमन कर रहे हैं.

16 लाख की आबादी होने के बाद भी लोनी विधानसभा में 1 भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं था, लेकिन दिल्ली स्थित सरकारी अस्पतालों एवं कार्यालयों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को उचित सुरक्षा के उपकरण नहीं देने के कारण लोनी में कोरोना पॉजिटिव के मामले आने के बाद जनता भयभीत है.

उन्होंने लिखा कि लोनी और उत्तर प्रदेश समेत आस-पास के क्षेत्रों में संक्रमण का फैलाव न हो, इस दृष्टि से दिल्ली में दूसरे राज्यों खासतौर पर लोनी समेत यूपी के नागरिकों को या तो पूरे लॉकडाउन के दौरान पेड अवकाश दिया जाए या फिर दिल्ली में ही खाली पड़े फाइव स्टाल होटलों में ठहरने एवं खान-पान की शानदार व्यवस्था की जाए.

इसके अतिरिक्त विधायक ने दिल्ली और यूपी के बॉर्डर को पूर्णतः सील करने की मांग की. विधायक ने पत्र से केंद्रीय गृह मंत्री, दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और गाजियाबाद के जिलाधिकारी एवं एसएसपी को भी अवगत करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details