उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी MLA बोले- बकरीद पर न दें कोई कुर्बानी - ghaziabad latest news

गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सावन के पवित्र माह में मैं लोनी की जनता से अपील करता हूं कि कोई भी किसी तरह की बकरीद पर कुर्बानी न दें.

लोनी भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर
लोनी भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर

By

Published : Jul 28, 2020, 12:03 PM IST

गाजियाबाद: हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. विधायक ने लोगों से बकरीद पर क़ुर्बानी न करने की अपील की है.

लोनी भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर

कुर्बानी नहीं देने की अपील की
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि सावन के पवित्र माह में मैं लोनी की जनता से अपील करता हूं कि कोई भी किसी तरह की बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी न करें, क्योंकि यह सामने आ चुका है कि कोरोना मांस से फैलता है. जिस तरह से लोग कोरोना काल में मंदिर और मस्जिदों में नहीं गए. नमाज नहीं पढ़ी, उसी तरह से कुर्बानी भी नहीं करेंगे, क्योंकि कुर्बानी किसी भी अपनी पवित्र चीज को ऊपर वाले समर्पित करने का नाम है. जिस तरह से पहले सनातन धर्म में बकरे की बलि दी जाती थी, अब नारियल को फोड़कर बलि की पूर्ति की जाती है. बकरे को नहीं काटा जाता.

विधायक ने कहा कि जीवों की बलि देना और उनको मारकर खाना, ऐसे करने वाले लोगों को अगले जन्म में बकरा बनना पड़ेगा और उन्हें लोग खाएंगे. प्रकृति का नियम है कि जो जैसा करता है, उसे वैसा भरना पड़ता है. लोनी वासियों से मेरी अपील है कि कुर्बानी न करें, क्योंकि इसमें कोरोना वायरस के फैलने की संभावना है. बकरीद पर एक भी कुर्बानी न हो, यह शासन और प्रशासन तय करें. मैं एसडीएम से इसको लेकर बातचीत करूंगा. हमारे लोग इस बात का ख्याल रखेंगे कि लोनी में किसी तरह की कुर्बानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details